Pages

Thursday, February 21, 2019

जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नही जाता

बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नही जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता,

वो एक ही चेहरा तो नही सारे जहाँ मैं,
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नही जाता।


तेरी याद आई तो थोड़ा उदास हो जाऊंगा,
ज़िन्दगी से फिर एक बार निराश हो जाऊंगा,

कभी सोचा भी ना था ऐसा भी होगा,
तेरी ख़ुशी के लिए मै खुद को रूलाऊंगा।

Thursday, February 7, 2019

मुझसे दूर कर देगा वो बहला कर तुझको

मैंने गलती तो नहीं की बता कर तुझको, 
मेरे दिल के हालात दिखा कर तुझको। 

मैं भूखा ही रहा कल रात पर खुश था, 
अपने हिस्से का खाना खिला कर तुझको। 

दुनिया की बातों पे ग़ौर ना करना कभी, 
मुझसे दूर कर देगा वो बहला कर तुझको। 


मेरा दिल टूटेगा तो संभल जाऊँगा मैं, 
उसका टूटा तो जायेगा सुना कर तुझको। 

कोई है जो तुम्हें याद करता है बहुत, 
रातभर जागता है वो सुला कर तुझको। 

सोचो तो ज़रा कितनी सच्चाई है उसमें, 
गया भी वो तो सच सिखा कर तुझको। 

Tuesday, February 5, 2019

हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली

अजब मौसम है, मेरे हर कदम पे फूल रखता है, 
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है, 

मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना, 
यकीं आ जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है।


सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली, 
एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली, 

करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर, 
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली।