Pages

Wednesday, December 18, 2013

Romantic Love Shayari

मेरे खातिर दुनिया की महफिल नहीं

वहाँ पे मैं नहीं, जहाँ पे दिल नहीं

इश्क सच्चा हो तो वो तमाशा क्यूँ बने

दर्द ऐसा नुमाइश के काबिल नहीं

आज की रात तू मेरे पहलू में नहीं

चाँद से आज कुछ भी हासिल नहीं

डूबकर जी गया हूँ मैं अपने अंदर

मैं जमाने की लाशों में शामिल नहीं




No comments:

Post a Comment