हम चाँद हैं तो तुम उसकी रोशनी हो, हम फूल है तो तुम उसकी खुश्बू हो, छोड़ेंगे ना कभी साथ तेरा क्योकि, हम दोस्त है तो तुम दोस्ती की महक हो.
मेरे आंखों के ख्वाब दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूं मेरी पहचान हो तुम, मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम.