Monday, May 27, 2019

नए चेहरों में अब पहली सी कशिश कहाँ है बाकी

फरिश्ते भी अब कहाँ जख्मों का इलाज करते हैं, 
बस तसल्ली देते है कि अब करते है, आज करते है। 

उनसे बिछड़कर हमको तो मिल गयी सल्तनत-ए-गजल, 
चलो नाम उनके हम भी जमाने के तख्तों-ताज करते है। 


नए चेहरों में अब पहली सी कशिश कहाँ है बाकी, 
अब तो बस पुरानी तस्वीर देखकर ही रियाज करते है। 

और एक दिन दिल ए "मीर" ने आकर ख्वाब में हमसे ये कहा, 
शायरी करो "रोशन" यहाँ बस शायरों का लिहाज करते है। 

Wednesday, May 15, 2019

इश्क़ की रस्म को इस तरह से निभाया हमने

जुस्तजू जिसकी थी उसको तो न पाया हमने,
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हमने। 

तुझको रुसवा न किया खुद भी पशेमाँ न हुये, 
इश्क़ की रस्म को इस तरह से निभाया हमने।


कब मिली थी कहाँ बिछड़ी थी हमें याद नहीं, 
ज़िन्दगी तुझ को तो बस ख्वाब में देखा हमने। 

ऐ अदा और सुनाये भी तो क्या हाल अपना, 
उम्र का लम्बा सफ़र तय किया तन्हा हमने।

Saturday, May 11, 2019

दुनिया यूँ ही नहीं लगी है उसे पाने की साज़िश में

बेहद ही लुत्फ़ होगा उस की ज़ुल्फ़ की बंदिश में
दुनिया यूँ ही नहीं लगी है उसे पाने की साज़िश में

बज़्म से छुपते-छुपाते आँखें देखती तो हैं उसे मगर
फसाद के फसाद हो जाएंगे इस ज़रा सी लग़्ज़िश में

उसके बदन की खुशबू में कोई तो तिलिस्म होगा ही
जो भीगना चाहता है ज़माना खुशबुओं की बारिश में


तेरे इश्क़ की कचहरियों में जो दिल हार जाते होंगे
फिर गुज़रती होगी उन की सारी उम्र ही गर्दिश में

"आकाश" यूँ ही नहीं पढ़ा करती मेरी ग़ज़लों को वो
कुछ तो बात होगी ही आखिर मेरी ही निगारिश में