Sunday, January 26, 2014

Pyar Ki Shayari in Hindi

तेरी खामोशी किसी सदमे की निशानी है

तेरी आंखों में गहरे जख्म का पानी है

जो गुलाबी बदन में दर्द को भर दे

उस कांटे का एक नाम बस जवानी है

इन खुली जुल्फों में आवारगी सी लगती है

तेरी बिखड़ी लटें तेरी तरह दीवानी है

रोग ऐसा है तो मरहम जाने क्या होगा

दिले-नादां की ये पीड़ भी अंजानी है


No comments:

Post a Comment