इतना भी न सताओ अपने चाहने वालो को
मोहब्बत से गम,गम से हम पेरशान है
लाखो हैं दीवाने तेरे,मगर हम ही बदनाम है
इतना भी न सताओ अपने चाहने वालो को
पागल दीवाने ही सही मगर फिर भी इंसान तो है.
खूबसूरती तो बहुत दी खुदा ने तुम्हे
मगर हमें तुम्हारी वफ़ा ना मिल सकी
बहुत आग दी हमने बुझते चिराग को
मगर मोहब्बत की शमा जल ना सकी.
No comments:
Post a Comment